बस्तर

युवक बाइक से गिरा, मौत
12-Jun-2024 9:07 PM
 युवक बाइक से गिरा, मौत

जगदलपुर, 12 जून। बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े किलेपाल में रहने वाला युवक अपने माँ-पिता को बैगा गुनिया के पास छोडक़र आने के समय गिर पड़ा। उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई,

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बड़े किलेपाल निवासी आयतु कर्मा (32 वर्ष) अपने पिता और माँ दोनों के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए घर से दूर नुतनपाल में रहने वाले बैगा गुनिया के पास इलाज के लिए लेकर गया हुआ था, वहां दोनों को छोडऩे के बाद वापस अपने घर जा रहा था कि अचानक से गांजो पारा मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होने से गिर पड़ा।

आसपास के लोगों ने निजी वाहन से उसे बेहतर उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ खराब स्थिति को देखते हुए उसे मेकाज रेफर किया गया, जहाँ उपचार दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक की 2 वर्ष पहले ही शादी हुई थी, शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट