बलौदा बाजार

स्पंज आयरन प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
12-Jun-2024 9:11 PM
स्पंज आयरन प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 जून। जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर बलौदाबाजार बिलासपुर मुख्यमार्ग पर ग्राम खजूरी में अनिमेष पॉवर प्लांट द्वारा लगाए जा रहे स्पंज आयरन प्लांट लगाए जाने के विरोध में सोमवार की सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चक्काजाम कर धरना-प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्पंज आयरन प्लांट से खजुरी समेत आसपास के 10 से 12 गांव सीधी तौर पर प्रभावित होंगे, जहां वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण समेत विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रामीणों का जीना दूभर हो जाएगा। जहां प्लांट लगाया जा रहा है, उससे 2 कि. मी. की दूरी पर ही सोनबरसा जंगल है, जिसके वन्य प्राणियों पर अस्तित्व का संकट आ जाएगा।

आगे कहा कि स्पंज आयरन की धूल एवं धुएं से पूरा वातावरण बर्बाद हो जाएगा। हमारे खेत खलिहान बंजर हो जाएंगे। शिवनाथ नदी से आ रहा पानी जो की प्लांट के बाजू में ही है प्रदूषित होकर नष्ट हो जाएगा।

ज्ञात हो कि ग्रामीणों एवं संयंत्र प्रबंधन के बीच प्लांट न लगाने को लेकर कागजी कार्रवाई एवं कलेक्ट्रेट में यह लड़ाई पिछले 6-7 साल से चल रही है।

ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर स्पंज आयरन प्लांट लगाने वालों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना जनसुनवाई बिना ग्रामीणों की सहमति एवं बिना किसी भी शासकीय अनुमति के अवैध तरीके से संयंत्र में निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। संयंत्र वालों की मनमानी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते ग्रामीणों ने लोकसभा 2024 चुनाव बहिष्कार भी किया था, फिर बलौदाबाजार दंडाधिकारी राजस्व की अगुवाई में पर्यावरण एवं खनिज विभाग की टीम ने जांच का भरोसा देकर एवं संयंत्र में चल रहे अवैध निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाकर मानमनौव्वल कर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए राजी कर लिया था, लेकिन छत्तीसगढ़ में 7 मई को चुनाव संपन्न होते ही संयंत्र प्रबंधन द्वारा पुन: निर्माण प्रारम्भ करा दिया गया एवं प्रशासन ने अभी तक किसी भी तरह की जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया जिससे प्रशासनिक अमले की मिलीभगत की आशंका गहरी हो जाती है प्रशासनिक रवैये से त्रस्त ग्रामीणों ने 5 जून को जिलाधीश को आवेदन देकर स्पंज आयरन प्लांट लगाने के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई न होने पर 10 जून सोमवार से चक्काजाम, धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करने की बात कही थी।

 सोमवार को खजुरी समेत ढाबाडीह, बोईरडीह, केसला, रामदैया, लच्छनपुर, देवरी, पारागांव, मोहतरा के ग्रामीणों में प्रात: 9 से संध्या 6 बजे तक मुख्यमार्ग अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं बच्चों समेत बड़ी संख्या में किसान भूखे प्यासे तपती धूप में बैठे रहे।

प्रशासन ने शाम को बलौदाबाजार में बलवा हो जाने का हवाला देकर ग्रामीणों को धरना स्थल से बिना किसी आश्वासन के उठा दिया, लेकिन ग्रामीणों ने कहा है कि हमारा प्रदर्शन न्याय मिलने तक जारी रहेगा और अब सभी गांववालों की सहमति से बिना प्रशासन को सूचना दिए चक्काजाम किया जाएगा और ग्रामीण सडक़ों पर बैठने को विवश हो जाएंगे। हम किसी भी कीमत पर अपने जल जंगल जमीन जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे, ये स्पंज आयरन प्लांट यहां नहीं लगेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news