दन्तेवाड़ा

बंदियों का रहन-सहन हो बेहतर - विजय कुमार
12-Jun-2024 10:43 PM
बंदियों का रहन-सहन हो बेहतर - विजय कुमार

जेल का औचक निरीक्षण, बंदियों से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 12 जून। मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा एवं अध्यक्ष जिला विधिक  सेवा प्राधिकरण  विजय कुमार होता ने गत दिवस दंतेवाड़ा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला जेल से संबंधित अधोसंरचना, बंदियों के बैरक, बंदियों के उपयोग हेतु जेल में बने शौचालय की स्थिति उनकी साफ सफाई, पाठशाला में भोजन बनाए जाने की व्यवस्था, भंडार कक्ष तथा जेल में संधारित रजिस्टरों की समीक्षा की गहन समीक्षा की।

इसी कड़ी में उनके द्वारा बंदियों को उच्च गुणवत्ता की सामग्री को शत प्रतिशत उपलब्ध कराए जाने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने बैरक में छत से रिसाव की समस्या पाए जाने पर बरसात के पहले उसे अविलंब ठीक कराए जाने एवं जेल की शौचालय में नियमित साफ सफाई रखे जाने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया।

इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बंदियों से चर्चा कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं जैसे भोजन एवं स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाओं की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा, डी. पी.सिंह दांगी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपूर्वा दांगी एवं जेल अधीक्षक जीएस शोरी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news