बस्तर

ग्रामीणों के बीच पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, जानीं समस्याएं
12-Jun-2024 10:50 PM
ग्रामीणों के बीच पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, जानीं समस्याएं

मेला मंडई में हुए शामिल, ग्राम देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 जून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर किरण देव ने मंगलवार की शाम को नगरनार मंडल के मारकेल एवं माड़़पाल का दौरा किया। ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए व साथ ही मेला मंडई में भी शामिल होकर ग्राम देवी देवताओं की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख एवं समृद्धि की कामना की।

मारकेल एवं माड़पाल क्षेत्र के ग्रामीणों से सीधे संवाद में सामने आई ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के अविलंब निराकरण के निर्देश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने मौके पर दिये, वहीं संबंधित जनप्रतिनिधि एवं जनता ने क्षेत्र के विकास के संबंध में विधायक के समक्ष अपनी मांगे रखीं। जिस पर विधायक किरण देव ने उचित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।  ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जगह-जगह ग्रामीणजनों ने भव्य स्वागत बस्तरिया पांरपरिक रूप से किया।

 इस मौके पर किरण देव ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार सरकार बनी। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सुशासन है। बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में कोई कमी आने नहीं दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

 इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ,नगरनार मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ,वरिष्ठ राजेश श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news