बस्तर

बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण करने निर्देश
12-Jun-2024 10:53 PM
बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण करने निर्देश

जगदलपुर, 12 जून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने बुधवार को सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों की बिजली संबंधी समस्या जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन उत्पन्न हो रही है, इन सभी समस्याओं के संबंध में आवश्यक बैठक लेकर समस्याओं का अविलंब निराकरण करने के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि बिजली की समस्या को लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनता को काफी परेशानी हो रही थी, जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक किरण देव ने बिजली की समस्या को जल्द निजात दिलाने की अधिकारियों को निर्देशित किया है।

श्री देव ने अधिकारियों को कहा कि बिजली अति आवश्यक सेवाओं से जुड़ी है उसे सुचारू रूप से करने का प्रयास करें, यह विषय जनहित से जुड़ा हुआ गंभीर विषय है इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही न करते जनहित में कार्य कर इन समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करें। जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बिजली एक आवश्यक सेवा है उसे सुचारू रूप से कितना बेहतर कर सकते हैं उसे पर कार्य करने की आवश्यकता है। बिजली की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक कार्य करते बिजली संबंधी आये  दिन हो रही समस्या पर जल्द कार्ययोजना के साथ कार्य करते उसमें निदान करें।

बैठक में कार्यपालन अभियंता शहरी प्रदीप कुमार अग्रवाणी,सुदीप कुमार खेस कार्यपालन अभियंता ग्रामीण एवं अन्य अधिकारी व  कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news