दुर्ग

स्वास्थ्यकर्मी 3 वर्षों से स्थाई नौकरी को लेकर संघर्षरत
13-Jun-2024 4:32 PM
स्वास्थ्यकर्मी 3 वर्षों से स्थाई नौकरी को लेकर संघर्षरत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 जून। जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति ने बताया की चंदुलाल चंद्राकर अस्पताल कचांदूर से निकाले गए स्वास्थ कर्मचारी विगत 3 वर्षों से स्थाई नौकरी को लेकर संघर्षरत है।

इस दौरान सैकड़ों बार सडक़ में कार्यक्रम जुलूस धरना आमरण अनशन जिलाधिश से लेकर मुख्यमंत्री तक सैकड़ों बार गोहार लगाए पर सुनवाई नहीं हुई, फिर हाईकोर्ट गए वहा से भी न्याय नहीं मिला। तब स्वास्थ्य कर्मचारी जनता से मदद लेकर सुप्रीम कोर्ट गए वहां सुनवाई हुई तब जज ने छत्तीसगढ़ सरकार से कहा क्यों निकाला गया जवाब दो लेकिन सरकार आज दिनाँक तक जवाब नहीं दे पाया है, बल्कि उल्टा सरकार ने लोक अदालत बिठाकर विधिक सहायता प्राधिकरण में केश निपटारा के लिए 11 पिटिसनर को पत्र भेज दिया की 12 जून को आइये निपटारा करेंगे, लेकिन जन स्वास्थ कर्मचारी पीटिसनर सर्वोच्च न्यायालय के वकीलो से संपर्क साधा उन्होंने कहा की लोक अदालत मे पत्र दीजिए हमारा सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय ही करेगा। वहीं पत्र आज विधिक सहायता प्राधिकरण मे दिया गया सरकार चाह रही थी कि इनका ब्यान दर्ज करे और ये समझवता हुआ करके सुप्रीम कोर्ट मे जवाब जमा कर देते यह भी एक छलावा ही था सरकारी अस्पताल चंदुलाल से आला अधिकारी पहुँचे थे।

स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन से सुमित परगनिहा, देवराज साहू लक्समन साहू, लोकेश साहू, धनुष साहू दीपा कौर मोनिका मसीह तारन अनिता आदि कर्मचारी उपस्थित थे साथ में कलादास डेहरिया भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news