दुर्ग

घर के सामने टहल रही प्रोफेसर की खींची चेन
13-Jun-2024 4:32 PM
घर के सामने टहल रही प्रोफेसर की खींची चेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 13 जून। खाना खाकर बेटे के साथ रात में घर के बाहर टहल रहीं शासकीय महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर के गले से सोने की चैन खींच बाईक सवार निकल भागा है। घटना भिलाई के नेवई थानांतर्गत मैत्री कुंज क्षेत्र में कल रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बाईक चालक के खिलाफ धारा 356 और 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि निकुम शासकीय महाविद्यालय में असिटेंट प्रोफेसर श्रीमती अन्नपूर्णा यादव (40 वर्ष)कल रात्रि में खाना खाकर अपने बेटे प्रत्युश के साथ मैत्री कुंज की स्ट्रीट 10 स्थित अपने घर के बाहर टहल रही थीं। घर के सामने रात्रि करीब 9 बजे एक अज्ञात बाईक सवार हेलमेट पहनकर पीछे से आया और उनके गले से सोने की चैन जिसमें ओम का लाकेट लगा है, खिंच कर लें गया।

प्रोफेसर ने बताया कि हेलमेटधारी आरोपी उनके पीछे पैदल ही आया, उसने कुछ दूरी पर अपनी बाईक खड़ी कर रखी थी। चैन खिंचते ही वह पीछे की ओर भागा और कुछ दूरी पर खड़ी बाईक स्टार्ट कर निकल गया। प्रोफेसर की चीख पुकार सुन पड़ोसी नवीन चंद्र मालवीय और कालोनी के अन्य लोग पहुंचे मगर तब तक आरोपी निकल भागने में कामयाब हो चुका था। पुलिस प्रोफेसर की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आस-पास के सीसीटीवी तलाश रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news