दुर्ग

चोरी हो रही दोपहिया
13-Jun-2024 4:34 PM
चोरी हो रही दोपहिया

भिलाई नगर, 13 जून। सुपेला थाना क्षेत्र में इन दिनों बाईक चोरियों में इजाफा हुआ है। घर और सार्वजनिक जगह पर खड़ी बाईक अज्ञात चोर दिनदहाड़े पार कर दे रहे हैं। बीते दिनों अयप्पा नगर और कृष्णा नगर में एक सिक्योरिटी अफसर और इलेक्ट्रिशियन बाईक चोरी की वारदात का शिकार हो गए हैं। सुपेला थाना और स्मृति नगर चौकी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर सुपेला निवासी सरवर खान (35 वर्ष) सिक्योरिटी सेक्शन में फील्ड आफिसर के पद पर काम करता है। कल डयूटी से लौटने के बाद उसने अपनी मोटर सायकल होण्डा साईन काला रंग क्रमांक सीजी 07 बीपी 1975 को घर के गेट के सामने खड़ी कर लाक कर दी थी।

सुबह करीब 6 बजे उठकर देखा तो मोटर सायकल गायब थी। एक अन्य घटना में अयप्पा नगर निवासी सुभेश साहू (25 वर्ष) पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। वह अपनी हीरो होण्डा स्पलेण्डर नं. सीजी 08 एके 1272 से अय्यप्पा नगर चौक के पास काम पर गया। करीबन शाम 5 बजे जाकर देखा तो मोटर सायकल वहां नहीं थी। आसपास पता तलाश के बाद स्मृति नगर चौकी में पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विगत दिनों फरीद नगर ईदगाह मैदान के समीप स्थित घर के सामने से पान मसाला व्यवसायी की बाईक दिनदहाड़े अज्ञात चोर ने पार कर दी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news