कांकेर

लीकेज की समस्या से शहरवासियों को राहत मिली
13-Jun-2024 4:47 PM
लीकेज की समस्या से शहरवासियों को राहत मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 13 जून। विधायक आशाराम नेताम के प्रयासों से शहर के मुख्य मार्ग में लीकेज की समस्या से शहरवासियों को राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि विगत लगभग 15-20 दिनों से एलआईसी के सामने एवं कलेक्ट्रेट तिराहा पर मुख्य मार्ग में पुरानी लाइन से लीकेज की शिकायत बनी हुई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक श्री नेताम ने कुछ दिन पहले उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया था। उसके बाद उसे ठीक करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया था। विधायक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के अमले द्वारा मुख्य मार्ग पर दोनों स्थानों के लीकेज को आज रिपेयर करवाया गया।

विधायक श्री नेताम ने  शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और वार्डवासियों के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून में नगरवासियों को नालियों में जाम की स्थिति से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगरवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बरसात से पहले शहर के सभी वार्डों में कचरे एवं नालियों की सफाई के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश नगरपालिका के अधिकारियों को दिए।

विधायक ने ऊपर नीचे रोड में स्थित डाडीया तालाब पहुंचकर तालाब का निरीक्षण किया और वहां जल कुंभी को हटाने एवं तालाब की साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने वंदे मातरम गार्डन में स्थित पेवर ब्लॉक एवं रेलिंग में सुधार करने, सुमित बाजार और मस्जिद चौक के पास कचरे एवं नाली में सफाई और नवीन नाली निर्माण के लिए निर्देशित किया। साथ ही सुभाष वार्ड में स्थल निरीक्षण के दौरान वहां खजूर के पेड़ को हटाकर नवीन नाली निर्माण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सुभाष वार्ड में खजूर पेड़ के सामने नालियों के पानी निकासी के लिए पुल के निर्माण करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news