सरगुजा

नाबालिग से गैंगरेप, 2 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
13-Jun-2024 8:08 PM
नाबालिग से गैंगरेप, 2 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 जून।
सरगुजा जिले में शादी से लौट रही 13 साल की लडक़ी से 4 लोगों ने गैंगरेप किया है। वारदात के बाद आरोपी पीडि़ता को बेहोशी की हालत में छोडक़र भाग गए। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत चोरों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि  9 जून की रात लडक़ी अपने सहेलियों के साथ शादी में गई थी। देर रात लौटते समय रास्ते में बाइक सवार आकाश नामक युवक और 16 वर्षीय किशोर ने उनका रास्ता रोक लिया। पीडि़ता को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर अपने साथ जंगल में ले गए। जहां दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने फोन कर अपने साथी और एक नाबालिग को भी बुला लिया। दोनों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बालिका के साथ रेप किया। जिससे वो बेहोश हुई, तो आरोपी छोडक़र भाग निकले। उसकी सहेलियां डर गई थी, इसलिए किसी को जानकारी नहीं दी।

10 जून को तडक़े सुबह पीडि़ता को होश आया, तो वो किसी तरह अकेले वापस अपने घर पहुंची। घटना से सहमी लडक़ी ने किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी। उसे गुमसुम और सहमा देखकर मां ने पूछताछ की, तो पूरी आपबीती बताई। 12 जून को महिला थाने में मामले में अपराध दर्ज कराया गया था।

एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि, घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दो आरोपी को जेल और नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट