रायपुर

डीईओ के खिलाफ मानसिक प्रताडऩा का आरोप, कलेक्टर से गुहार
13-Jun-2024 8:44 PM
डीईओ के खिलाफ मानसिक प्रताडऩा का आरोप, कलेक्टर से गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 13 जून। जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़- बिलाईगढ़ द्वारा अकारण एक लिपिक को निलंबित कर दिया गया और पीडि़त के जबाब को अस्वीकार कर उसे लिपिकीय प्रभार से हटाकर 52 किमी दूर शासकीय हाईस्कूल बोडा विकासखंड बिलाईगढ़ में पदस्थ करने का आदेश जारी हुआ है। ऐसे में पीडि़त लिपिक चंद्रशेखर सिंह ठाकुर ने कलेक्टर को लिखित में जिला शिक्षा अधिकारी के रवैये की शिकायत करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 कलेक्टर को सौंपे गए शिकायत में कहा गया है कि पिछले माह लिपिक चंद्रशेखर सिंह ठाकुर को जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसका साक्ष्य सहित जवाब प्रस्तुत करने के बाद भी समाधानकारक नहीं माना बल्कि उसे पेंशन संबंधी प्रभार कार्यालय के आदेश को धता बताकर निलंबित कर दिया। जो उसके पूर्व मुख्यालय से अब 52 किमी दूरी पर है। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि विभागीय जांच के बाद पुन: जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोप पत्र जारी कर दिया। इस तरह बार - बार कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। ऐसे में पीडि़त ने जानबूझकर मानसिक प्रताडि़त करने के उद्देश्य लगाने का अधिकारी पर गंभीर शिकायत की है।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एस. एन. भगत का पक्ष जानने के लिए फोन लगाने पर पीडि़त चंद्रशेखर सिंह ठाकुर के बारे में बताया गया तो उन्होंने पक्षपात नहीं करने की बात कहीं और रुपए मांगे जाने के सवाल को सुनें बगैर फोट काट दिया। दोबारा उनके मोबाइल फोन पर रिंग जाने के बाद भी उन्होंने रिसीव नहीं किया।

रुपए मांगने का लगाया आरोप

पीडि़त ने शिकायत पत्र में स्पष्ट शब्दों में आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा अधिकारी एसएन भगत ने उसे निलंबन से बहाल करने के बदले 80 हजार की मांग किया गया। अब उनके मन मुताबिक मांग को पूरी न करने पर कारण बताओ नोटिस के जवाब को असंतोष जनक मान निलंबित कर उसका मुख्यालय 52 किमी दूर निर्धारित कर दिया गया है। पीडि़त ने कलेक्टर को अपने पारिवारिक समस्या से भी अवगत कराया है और अन्य बिंदुओं को रखकर न्याय दिलाने की मांग की है।

विभागीय जांच को यथावत रखने की तैयारी

बताया गया है कि अधिकारी ने दुर्भावनावश उसके मांग की गई राशि न देने पर कलेक्टर से अनुमोदन कराकर विभागीय जांच को यथावत रखने की तैयारी चल रही है। उसे अन्यत्र दूर वाले जगह में भेजा जा रहा है और भेज भी दिया है। इससे परेशानी हो रही है।

डीईओ एसएन भगत ने कहा कि हम नियमानुसार काम कर रहे है। किसी के ऊपर पक्षपात करके कार्रवाई नहीं किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news