धमतरी

मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य हासिल करने वाले चिकित्सक को मिला सम्मान
14-Jun-2024 3:41 PM
मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य हासिल करने वाले चिकित्सक को मिला सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 14 जून। राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम को अपने दायित्व वाले क्षेत्र में अच्छे से लागू कर आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित कर लक्ष्य हासिल करने वाले कुरुद विकासखण्ड नोडल अधिकारी नेत्र चिकित्सक क्षितिज साहू को जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया है।

ज्ञात हो कि कुरुद विकासखंड में जब से नेत्र चिकित्सक के तौर पर युवा डॉ.क्षितिज साहू की पदस्थापना हुईं हैं, तब से जरुरतमंद मरीजों तक नेत्र चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हुईं हैं। धमतरी कलेक्टर, जिला नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. राजेश सूर्यवँशी, रेटिना सर्जन डॉ.आशीष खालसा एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूएस नवरत्न के मार्गदर्शन में उनकी टीम ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार ब्लाइंडनेस, मोतियाबिंद, कार्नियल ओपेसिटी, परमानेंट ब्लाइंडनेस, लो विजन, एक आंख से मोतियाबिंद, कंजेकटैवल डिसिस, कार्नियल डिसीस, ग्लूकोमा, रेटिना एन्ड ऑप्टिक नर्व, रिफ्रेक्टिव इरर, प्रेषबाईपीक, राइनो, ट्रेकोमा जैसी आंखों से सम्बंधित बीमारी का चिन्हांकित कर नि:शुल्क इलाज किया। जिसके चलते 2023-24 में राष्ट्रीय मोतियाबिंद ऑपरेशन का निर्धारित लक्ष्य 1139 में से 1116 लोगों का सफल आपरेशन कराया गया। इसके अलावा 12380 छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर 402+376 विधार्थियों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया। साथ ही दो व्यक्ति ने नेत्र दान भी किया। इस काम में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहा. अधिकारी डॉ.चितेश साहू, डॉ.राजेश सोनी, डॉ.लोमेश कुर्रे, डॉ.प्रवीण टण्डन, डॉ.दुलेश ध्रुव, डॉ.दुतेंद्र कंवर, डॉ.लिकेश्वर प्रजापति, डॉ.कीर्तन साहू एवं ग्रामीण क्षेत्र में सरपंचगण, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी, स्वास्थ्यसंयोजक, मितानिन, आंगनबाड़ी, कोटवारों का भी योगदान रहा। इसके लिए डॉ.क्षितिज ने सभी का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश साहू समाज उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मालकराम साहू के सुपुत्र की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतक सोशल मीडिया में शुभकामनाएं दे रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news