रायपुर

संपत्ति विवाद, साढ़ू भिड़े
14-Jun-2024 3:55 PM
संपत्ति विवाद, साढ़ू भिड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। ससुराल की संपत्ति विवाद को लेकर साढ़ूओं के परिवार आपस में भिड़ गए। गुरुवार रात किशोर भोजनालय मार्ग सुंदर नगर निवासी सिद्धार्थ शर्मा (49) ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। सिद्धार्थ का साढ़ू अभिजीत शर्मा, पूजा शर्मा और इंदुबाला शर्मा रात करीब नौ बजे उसके घर पहुंचे। और संपत्ति विवाद को लेकर सिद्धार्थ और पत्नी के साथ गाली गलौज मारपीट की। थाने पहुँच सिद्धार्थ की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 452,458,294,506,323,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

खमतराई के शिव चौक रावांभाठा में कल रात पुरानी रंजिश पर हितेश साहू ने फुलवारी चौक निवासी योगेश देवांगन के साथ गाली गलौज कर जानलेवा हमला किया । योगेश ने देर रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह से प्रेम नगर गुढिय़ारी शंकर सोनी ने बिना कारण पीलाराम निर्मलकर (28) के साथ गाली गलौज कर जान लेने के इरादे से ईंट से हमला किया । और डंडे से योगेश के टाटा एस मालवाहक में तोडफ़ोड़ कर फरार हो गया ।

योगेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुरानी बस्ती के साहू पारा में करण व गोलू नाम के युवकों ने लक्ष्मी नारायण यादव के साथ मारपीट की। छोटा भवानी नगर कोटा में मोनू निर्मलकर ने पहाड़ी चौक गुढिय़ारी निवासी कुणाल तांडी ( 21) के साथ पुरानी रंजिश पर कल शाम गाली गलौज कर नुकीली चीज से हमला कर भाग गया। पुलिस ने ये मामले धारा 294,506 323,34 के तहत दर्ज कर लिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news