रायपुर

कोटा, कबीर नगर और भाठागांव भर्री में 13 एकड़ में अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलाया निगम ने, होगी एफआईआर भी
14-Jun-2024 3:56 PM
 कोटा, कबीर नगर और भाठागांव भर्री में  13  एकड़ में अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी  चलाया निगम ने, होगी एफआईआर भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून।  निगम के नगर निवेश की टीम ने वार्ड 20  के तहत कोटा में साईंनाथ कॉलोनी क्षेत्र की लगभग 3 एकड़ निजी भूमि में  प्लाट कटिंग करने की गयी मार्किंग डीपीसी को तोड़ा और  मुरुम रोड को काटा गया। जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि  कबीर नगर फेस - 4 में अविनाश आशियाना अपार्टमेंट के पीछे लगभग 5 एकड़ निजी भूमि परकाली डस्ट डालकर बनाई जा रही नींव सहित अवैध मुरूम रोड को जेसीबी से काट  अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी । इसी तरह से  जोन 6 ने भाठागांव भर्री खार में लगभग 5 एकड़ निजी भूमि में की गई अवैध प्लाटिंग  पर कार्रवाई की । इसके बनी अवैध मुरूम रोड को जेसीबी  से  काट दिया गया। स्थल में साथ ही लगभग 2 ट्रक मुरूम भी  जप्त किया गया।

जोन कमिश्नर ने रायपुर तहसीलदार से  भूमि स्वामियों की जानकारी मांगी है। उसके बाद  अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध   एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news