सरगुजा

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति ने जमीन बचाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
14-Jun-2024 8:28 PM
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति ने जमीन बचाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 जून।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलदगी के आश्रित सुन्दरपुर पारा में निवासरत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी पंडो आदिवासी जनजाति के लोगों ने अपने पुरखों द्वारा काबिज़ छोटे झाड़ के जंगल जमीन में घर मकान बनाकर साल-दर-साल जीवनयापन  करते चले आ रहे हैं। लेकिन इन पंडो जनजातियों के पुस्तैनी काबिज़ कास्त के जमीन को गांव के कुछ दबंगों द्वारा जबरन छिना जा रहा है। पंडो जनजातियों के लोगों ने अपने हक के जमीन को बचाने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

आरोप है कि ग्राम पंचायत के कुछ दबंग अनावेदकों द्वारा डरा धमकाकर इन निरक्षर पहाड़ी पंडो जनजातियों के जमीन पर बलात छिनने के साथ हड़पने का कोशिश की जा रही है। ग्रामीण मानमति पति रविन्द्र राम, फूलमतिया पति कैलाश राम, रामधन पंडो पिता सोमार साय, रविन्द्र पंडो पिता भागीरथी, कैलाश राम निवासी बेलदगी सुन्दर पारा ने अपने पेश आवेदन पत्र में अनावेदक करमसिह ,नान्हू, ताराचंद, अनुक  सभी निवासी बेलदगी पर पंडो जनजाति की जमीन जबरदस्ती छिन कर कब्जा किये जाने का आरोप लगाते हुए सरगुजा कलेक्टर के सम्मुख आवेदन पेश किया है तथा अपने पुरखों के जंगल जमीन को बचाने गुहार लगाई है।

करम साय सरपंच ने बताया कि उक्त सरकारी जमीन पर 20 लाख रुपये लागत से अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य कराया जा रहा है,जनजाति का कब्जा नहीं है। तहसीलदार भी उक्त जमीन की तस्दीक कर चुके हंै। पंडो जनजातियों का कथन बे-बुनियाद है।

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार नीरज कौशिक ने कहा - बेलदगी ग्राम में तालाब निर्माण कराया जा रहा है, जमीन पूर्ण रूप से शासकीय है। किसी भी तरह से पंडो जनजातियों का कब्जा नहीं है, उनके दावे गलत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news