सरगुजा

सार्वजानिक जगहों पर बैठकर शराब पीते 9 गिरफ्तार
14-Jun-2024 8:36 PM
सार्वजानिक जगहों पर बैठकर शराब पीते 9 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,14 जून।
कल थाना कोतवाली, थाना मणीपुर, थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 9 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की गई है।

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गाड़ाघाट खैरबार रोड किनारे सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों  सुशांत मालाकर, श्यामलाल पाल, संजय कुमार पाण्डेय के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 36(च) आबकारी एक्ट के 3 प्रकरण दर्ज किये गए हैं।

थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा हनुमान मंदिर रोड़ गली दर्रीपारा सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों संतोष कुमार, धनंजय केशरी के विरुद्ध थाना मणीपुर में धारा 36(च) आबकारी एक्ट के 2 प्रकरण दर्ज किये गए हैं। 

थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा रजौटी मेन रोड पुलिया के पास सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी विजय खलखो, कमिल साय एवं सीतापुर बाजारडांड छपरी के पास सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी दामोदर प्रसाद सिंह एवं सुधीर खेस के विरुद्ध थाना सीतापुर मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट के 2 प्रकरण दर्ज किये गए हैं।


अन्य पोस्ट