रायपुर

कुनकुरी के एई,जेई निलंबित
14-Jun-2024 8:43 PM
कुनकुरी के एई,जेई निलंबित

रायपुर, 14 जून। कुनकुरी शहर में विद्युत कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए कुनकुरी में पदस्थ सहायक यंत्री  आर.आर साहू तथा कनिष्ठ यंत्री  दिनेश को निलंबित कर दिया गया है।  मुख्य अभियंता अंबिकापुर  शिरीष सेलट के आदेशानुसार उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण यंत्री, वृत्त बैकुंठपुर निर्धारित किया गया है। इसी तरह एसई  अंबिकापुर आर.के मिश्रा ने   कनिष्ठ यंत्री वितरण केंद्र कुनकुरी दिनेश कनिष्ठ यंत्री को  निलंबित कर उनका मुख्यालय कार्यपालन यंत्री बलरामपुर निर्धारित किया गया है।


अन्य पोस्ट