दन्तेवाड़ा
पूर्व जनपद सदस्य की हत्या, तीन गिरफ्तार
15-Jun-2024 2:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 जून। दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना अंतर्गत पोटली निवासी पूर्व जनपद सदस्य जोगाराम पोडियाम की हत्या में शामिल तीन आरोपियों की को हिरासत में लिया गया। न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक गोविंद दीवान के नेतृत्व में जांच दल द्वारा निरंतर सफलता हासिल की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस द्वारा तीन आरोपियों की पोटाली से गिरफ्तारी की गई। इनमें सुक्का राम सोढ़ी (31 वर्ष), हुंगाराम मरकाम (26 वर्ष) और बंडी मांडवी (23 वर्ष) तीनों निवासी ग्राम पोटाली प्रमुख रूप से शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे