धमतरी

सशिमं के आचार्यों ने लिया संस्कार आधारित शिक्षा देने का प्रशिक्षण
15-Jun-2024 2:26 PM
सशिमं के आचार्यों ने लिया संस्कार आधारित शिक्षा देने का प्रशिक्षण

कुरुद, 15 जून। विधा भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिक्षा शिशु सदन द्वारा कांकेर एवं राजिम विभाग के 58 स्कूलों के 108 नये आचार्यों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विषय विशेषज्ञों ने गुरुकुल संस्कार आधारित शिक्षा पद्धति के बारे में जानकारी दी।

सशिमं विद्यालय कुरुद में आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने कहा कि शिशु मंदिर परिवार द्वारा अपने शिक्षा संस्थानों में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ सनातन गुरुकुल आधारित शिक्षा देकर बच्चों को संस्कार का बीजारोपण किया जा रहा है। ताकि हमारी युवा पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता का अनुशरण करने की बजाय अपनी संस्कृति के करीब रहें।

उन्होंने बच्चों को शिक्षा और संस्कार देने वाले भावी अध्यापकों को वैसे ही प्रशिक्षण देने की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि भारत में आदिकाल से चली आ रही गुरूकुल शिक्षा व्यवस्था के तहत बच्चों को संस्कार और गुणवत्ता युक्त शिक्षा देकर देश के नव निर्माण के पुण्य कार्य में जुटी विधा भारती को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामना।

इस मौके पर सरस्वती शिशु शिक्षण संस्थान जिलाध्यक्ष ललित सिन्हा, लक्ष्मणराव मगर, पोखन साहू, विकास चन्द्राकर सहित सशिमं से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news