रायपुर

विदेश से सामान भेजने के नाम पर महिला से ठगे पौने 26 लाख
15-Jun-2024 4:17 PM
विदेश से सामान भेजने के नाम पर महिला से ठगे पौने 26 लाख

सामान का वीडियो भेज झांसे में लिया कस्टम, कोरियर के नाम से किस्तों में लिए पैसे

कस्टम, कोरियर के नाम से किस्तों में लिए पैसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। राजधानी की एक महिला से लाखों रूपए की ठगी हो गई। ऑनलाइन सामान बेचने और आर्डर करने पर विदेश का सामान भेजने कस्टम, कोरियर चार्ज के नाम पर अज्ञात फोन धारक ने महिला को झांसा में लेकर अलग-अलग किस्तों में 25 लाख 70 हजार रूपए को अपने खाता में ट्रांसफर करा धोखाधड़ी की। पुलिस ने अज्ञात फोन धारक के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है।

अनुराधा सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एमपीएच बी कालोनी टाटीबंध में रहती हैै। 12 मई को किसी अज्ञात नम्बर से उसके मोबाइल फोन पर रात में करीबन 11.00 फोन आया था। जिसमें आरोपी फोन धारक ने ऑन लाईन ज्वैलरी, मोबाईल कपड़ा का सामान बेचने की बात कह ऑन लाइन आर्डर करने और पैसा सामान मिलने के बाद देने की बात कही। जिसपर अनुराधा सिंह ने ज्वेलरी और अन्य सामान आर्डर कर दिए।  20 मई को आरोपी ने पुन: काल कर कहा कि आपने जो सामान मंगाया है, वो मुम्बई एयरपोर्ट आ गया और सामान का फोटो भेजकर सामान विदेश से आया है और उसपर कस्टम चार्ज लगेगा कह कर 18000 रूपये की मांग की। उसके बातों में आकर महिला ने अपने परिचीत शुभम वर्मा के युनियन बैंक के खाता से ऑन लाईन 18 और 35 हजार रूपये को बताए गए खाता में भेजा दिया। जिसके बाद कोरियर सर्विस के नाम पर 65000 रूपए मांगे और सामान लोड कराने का विडीयी भेजा।

उसकी बातों में आकर अनुराधा सिंह ने उसके द्वरा दिये गये पेटीएम नम्बर 9664932679 पर अपने पति ओम प्रकाश सिंह के एकाउंट से 64900 रूपये ऑन लाईन पेमेंट किया। दो दिन बाद आरोपी ने फोन कर सामान क्राईम कस्टम आफिसर ने पकड़ लिया है। उसे छुड़ाने 5 लाख रुपये की मांग कर रहें है। जिसे मना करने पर सामान छुड़वाने भरोसा दिलाकर 25000 हजार रूपये की 4 किस्त में कुल 1,00,000/- रूपये और इस प्रकार आधार कार्ड व क्राईम ब्रान्च में पकडऩे की बात व पासपोर्ट के नाम से, कस्टम के समान ने वजन ज्यादा हो गया एवं अन्य परेशानिया बताकर फर्जी तरीके सेे कुल 25,20,700-रूपये लेकर धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात फोन धारक के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है। बताए गए मोबाइल नम्बर और खातों में किए गए ट्रंाजेक् श के आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news