रायपुर

पत्नी-नातिन के साथ रिश्तेदार के यहां गए, सूने मकान से 80 हजार के जेवर नगदी पार
15-Jun-2024 4:18 PM
पत्नी-नातिन के साथ रिश्तेदार के यहां गए, सूने मकान से 80  हजार के जेवर नगदी पार

 रायपुर, 15 जून। डीडी नगर के सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़ आलमारी से सोना चांदी के जेवर नगदी कुल 80 हजार की चोरी कर ले गया।

पुलसि के मुताबिक मोहन ढीमर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह धनी किराना स्टोर्स के पास, गायत्रीपारा, रायपुरा रहता है। और मकान ठेकेदारी का काम करता है। 5 मई को वह  सुबह 11.00 बजे अपने घर पर ताला लगाकर किसी काम से पत्नि और नाति के साथ ग्राम कोलर अभनपुर गया था। जो 7 को दोपहर वापस घर आया तो देखा की मकान में दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी भी खुली हुई थी। लकडी के अलमारी में रखे 2 चांदी की पैर पट्टी, चांदी का टाप्स,  चांदी का गधवा, 7 सोने का लाकेट , सोने का बाजू बंध, टाप्स अलमारी में कपडा के बैग में रखे कुछ रूपये 500-500 के नोट नहीं थे। उसे कोई अज्ञात चोर कर ले गया । रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 457, 380 का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news