रायपुर
18 को कांग्रेस का धरना
15-Jun-2024 4:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 जून। बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस की सियासत जारी है। दो अलग अलग दलों के मौके के भ्रमण के बाद अब पूरे प्रदेश में मंगलवार को धरना प्रदर्शन की घोषणा की है। इसके लिए 33 प्रभारी बनाए गए हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) के अध्यक्ष अमित जोगी फिर सक्रिय हो गए हैं। अमित जोगी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट करके 1 जुलाई से अमरण अनशन करने का ऐलान कर दिया है। जोगी ने बलौदाबाजार के मुद्दे को लेकर यह घोषणा की है। जकांछ प्रमुख अमित जोगी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि धर्मपुरा से लेकर अमर गुफा तक, विगत 6 सालों से भूपेश बघेल की कांग्रेस और बीजेपी सरकार ने सतनाम पंथ के अनुयायियों को अपनी वोटबैंक पॉलिटिक्स के कारण प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे