बलौदा बाजार

बलौदाबाजार हिंसा : 30 आरोपी और गिरफ्तार, दूसरे राज्य भेजी गई पुलिस टीम
15-Jun-2024 6:33 PM
बलौदाबाजार हिंसा : 30 आरोपी और गिरफ्तार, दूसरे राज्य भेजी गई पुलिस  टीम

अब तक 150 गिरफ्तार जेल में रखने जगह नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जून।
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में तोडफ़ोड़ और आगजनी करने वाले विभिन्न संगठनों के लगभग 150 लोगों की गिरफ्तारियां शुक्रवार तक हो चुकी है। नुकसान का आकलन पीडब्ल्यूडी विभाग ने कर लिया है। दस्तावेजों के लिए लिस्टिंग की जा रही है। पहले सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारियां की गई। अब गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल खंगाले जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार पंचायत विभाग के जनप्रतिनिधियों के भी नाम सामने आ रहे हैं इसमें जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य और कई गांव के सरपंचों की भी गिरफ्तारी गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं। इधर पहले तत्कालीन कलेक्टर के एल चौहान और एसपी सदानंद कुमार का तबादला किया गया लेकिन दूसरे दिन गुरुवार रात उन्हें और एसपी सदानंद कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। सतनामी समाज के धार्मिक स्थल को पहुंचाई गई छती के घटना के संबंध में प्राप्त शिकायतों के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा यथाउचित कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई।

गुरुवार को आगजनी के मामले में 39 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को भी लगभग 30 से अधिक गिरफ्तारियां हुई हैं। गिरफ्तार आरोपियों की संख्या लगभग 150 पहुंच गई है। पहले और दूसरे दिन गिरफ्तार आरोपियों को बलौदाबाजार उपजेल में रखा गया बाद में गिरफ्तार सभी आरोपियों को आसपास जिलों में भेजा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news