दुर्ग

आईजी का अफसरों संग बैठक
15-Jun-2024 7:04 PM
आईजी का अफसरों संग बैठक

दुर्ग, 15 जून।  पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा 14 जून को कार्यालय के सभागार कक्ष में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।  

इस बैठक में आईजी ने कहा कि सुसाइड या एक्सीडेंट के घटनास्थल की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की जाएगी। त्रिनयन एप में सीसीटीवी कैमरों को जोड़ा जाएगा। रेलवे के सभी सीसीटीवी कैमरों को त्रिनयन एप में जोडऩे के निर्देश दिए गए। आरपीएफ और डीईएफ के मध्य समन्वय हेतु अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। समन्वय को बेहतर बनाने हेतु अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश दिए गए। रेल मदद पोर्टल और टोल फ्री नंबर का प्रचार किया जाएगा। एनडीपीएस कार्रवाई को बढ़ावा दिया जाएगा।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि जीआरपी में एनडीपीएस मामलों की कार्रवाई को बढ़ाने और आरोपी के नाम, नंबर, और फोटो आरपीएफ के साथ साझा करने के निर्देश दिए गए। 

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर रात में आसामाजिक तत्वों के जमावड़े पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 
एसी कोच में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कदम उठाया जाएगा। एसी कोच में अनाधिकृत लोगों के आने-जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। साइबर फ्रॉड जागरूकता पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु ऑडियो जिंगल्स और वीडियो को रेलवे स्टेशन पर प्रसारित करने का निर्णय लिया गया। रात्रि ज्वाइंट पेट्रोलिंग स्थापित करने संयुक्त पेट्रोलिंग टीम बनाने की बात कही।

 पुलिस महानिरीक्षक  राम गोपाल गर्ग ने अधिकारियों को सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। बैठक में एसपी बालोद  सुरजन राम भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक पानिक खुजुर, आरपीएफ दुर्ग प्रभारी निरीक्षक एस.के. सिन्हा, आरपीएफ भिलाई 3 प्रभारी निरीक्षक पूर्णिमा बंजारे, जीआरपी भिलाई 3 प्रभारी निरीक्षक आर.के. बोरझा, उप निरीक्षक संकल्प राय, जीआरपी दुर्ग प्रभारी सहायक उप निरीक्षक गोपी पैंकरा, जीआरपी बालोद प्रभारी सहायक उप निरीक्षक थानेश्वर ध्रुव उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news