दुर्ग

ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, मां के हाथ से छूटी बच्ची, मौत
15-Jun-2024 7:06 PM
ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, मां के हाथ से छूटी बच्ची, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जून। 
शुक्रवार की सुबह गोंदिया से रायपुर जा रहे बाइक सवार दंपती को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पति और पत्नी दूर जा गिरे, वहीं मां के हाथ से बच्ची छूट गई और ट्रक चालक ने उसे कुचल दिया। मामले में कुम्हारी थानापुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कुम्हारी टीआई जनक राम कुर्रे ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह करीब 7.30 कुम्हारी फ्लाई ओवर की है। 

गोंदिया चिचगढ़ कुन्वी टोला निवासी लोकेश हलामी (34) सरोना लीला चौरा में रहकर पीके प्रोडक्ट कंपनी रायपुर में 12 साल से काम करता था। वह परिवार को लेने अपने गांव गया हुआ था। शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे घर से पत्नी रीना (31) और बच्ची कुमारी रियांशी (4) को लेकर बाइक से निकला था। 7.30 बजे तक कुम्हारी फ्लाई ओवरब्रिज पहुंच गया था। ब्रिज की चढ़ाई चढ़ते समय धार से रायपुर की ओर आ रहे ट्रक चालक सोनू चौहान ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे लोकेश और रीना बाइक समेत सडक़ पर जा गिरे। वहीं मासूम अपनी मां के हाथ से छूट गई और ट्रक की तरफ गिरी। इधर ट्रक चालक उसे कुचलते हुए निकल गया। जिससे 4 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल की मच्र्युरी में रखवाया है। ट्रक जब्त कर चालक सोनू चौहान को पिता हीरालाल चौहान गिरफ्तार कर लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news