दुर्ग

मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
15-Jun-2024 7:09 PM
मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 15 जून। जिला अस्पताल में एक मरीज के साथ मारपीट करने वाले बदमाश कन्हैया यादव ऊर्फ ऋषि यादव के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  जानकारी के मुताबिक आरोपी आपराधिक किस्म का हैं और दिन भर जिला अस्पताल में डेरा जमाए रहता है। वहीं मरीज को मारते समय बदमाश ने कहा था कि पुलिस की हिम्मत नहीं है कि मेरे खिलाफ अपराध दर्ज करें। प्रार्थी वासुदेव पनिका (44) ने पुलिस से शिकायत में बताया कि वर्तमान में वह सिकलसेल्स एनामिया (सिकलिंग) की बीमारी से ग्रसित है और उसे पीलिया हो गया है। 

जिसकी वजह से जिला चिकित्सालय दुर्ग में भर्ती होकर इलाज करा रहा है। जिला अस्पताल से बाहर निकल कर प्रार्थी वासुदेव सामने की दुकान में गन्ना रस पीने जा रहा था और रास्ते मे चक्कर आने की वजह से प्रार्थी अस्पताल के पार्किंग में बैठ गया था। जहां पचरीपारा वार्ड 29 का निवासी कन्हैया यादव उम्र लगभग 40 वर्ष ने मरीज के साथ बिना किसी वजह के अचानक कई थप्पड़ मारकर जान से मारने की धमकी दी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news