दुर्ग

अधिक लाभ का लालच देकर 24.55 लाख की ठगी
15-Jun-2024 7:11 PM
अधिक लाभ का लालच देकर 24.55 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जून।
शेयर ट्रेडिंग और आई.पी.ओ. सदस्यता के लिए ज्यादा मुनाफे के लालच देकर आरोपी ने 12 मई से 7 जून के अवधि में कुल 24,55,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। 

प्रार्थी ईश्वर वर्मा पिता शिवदयाल वर्मा (40), सडक़ नंबर 72, चर्टर 3 डी भिलाई का निवासी है। वह जिला कार्यालय दुर्ग में एन.आई.सी. दुर्ग में कार्यरत है। उसके मोबाइल में एक व्हाट्सएप के ग्रुप से स्टाक प्रफिट टिप्स एंड स्ट्रैटेजिस- एस 1 के नाम से ऐड किया गया था। ग्रुप एडमिन अपना नाम रवि सिंह बताया। आरोपी ने प्रार्थी को एक मोबाइल नंबर देते हुए बताया कि वह मुंबई में रहता है। फ्रैंकलिन टेंपलटन में 15 साल से काम कर रहा है और 5 बिलियन फंड को देखता है। प्रार्थी को आरोपी द्वारा बताई गई बातें सही लगी। आरोपी ने प्रार्थी को एवं  व्हाट्सएप ग्रुप में सभी ग्रुप मेंबर को एक टेक्निकल इंडिकेटर के बारे में ट्रेनिंग दिया। उससे सभी को ऐसा लगा कि सही में फ्रैंकलिन टेंप्लेट में काम करता होगा और उसे 15 साल का अनुभव होगा। उसके झांसे में आकर प्रार्थी ने 24 लाख से अधिक की रकम गवां दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news