रायगढ़

यातायात पुलिस बिना हेलमेट वाहन चालकों का काट रही चालान
15-Jun-2024 7:11 PM
यातायात पुलिस बिना हेलमेट वाहन चालकों का काट रही चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 जून। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर जिला पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा हेलमेट की अनिवार्यत: के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर नियमानुसार मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई कर उन्हें नि: शुल्क हेलमेट का वितरण किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा 10 जून को बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर अभियान की शुरुआत की गई थी जिसे यातायात पुलिस अनवरत जारी रखे हुए है। सामाजिक संगठनों व स्थानीय उद्योगों से प्राप्त गुणवत्ता वाले हेलमेटों का 11 जून को यातायात पुलिस द्वारा ग्राम पण्डरीपानी में तथा कल 12 जून को सारंगढ़ मार्ग में कोडातराई के पास बिना हेल्मेट वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर हेलमेट का वितरण किया गया। गुरुवार को नेशनल हाईवे 49 में ग्राम जोरापाली के आगे मुख्य मार्ग पर यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा चालानी कार्रवाई कर बिना हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण किया गया है। यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को आगे हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने की हिदायत दिये और परिवारजनों को भी दुपहिया में सफर दौरान हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने कहा गया है। जिला पुलिस का लक्ष्य सडक़ दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करना है, सडक़ दुर्घटना में अधिकतर मौतें बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों की हुई है। इस अभियान में यातायात पुलिस को समाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news