रायपुर

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए प्रशिक्षण अनुपम गार्डन में
15-Jun-2024 7:14 PM
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए प्रशिक्षण अनुपम गार्डन में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। विगत 12 वर्षों से अनुपम गार्डन, रायपुर में योगाचार्य श्री छबिराम साहू के द्वारा सुबह 5.45 बजे से लगभग 7.20 बजे तक निरंतर योगासन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें शहर के दूर-सुदूर स्थानों से लोग भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, अनेको  साधक तो प्रशिक्षित होकर योगशिक्षक भी बन गयेे हैं। पतंजलि योग समिति के प्रांतीय प्राधिकारी एवं योगाचार्य श्री छबिराम साहू ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छ.ग.शासन द्वारा 21 जून 2024 को साइंस कालेज मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जावेगा।

 इसी कड़ी में अनुपम गार्डन रायपुर में दिनांक 14 जून 2024 को लगभग 1 घंटा प्रोटोकॉल के अनुरूप योग, आसन एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें ताड़ासनए वृक्षासनए त्रिकोणासनए स्कंधासनए ग्रिवा संचालनए पादहस्तासनए  घुटना संचालनए अर्धचक्रासन के अलावा  प्राणायाम भी कराया गया तथा बारीकी से इन सभी के लाभ भी बताया गया। साधकगण निर्धारित ड्रेस कोड में बहुत ही सुन्दर लग रहे थे। अनुपम गार्डन में इसी प्रकार नियमित प्रोटोकॉल के अनुरूप योगाभ्यास करने के लिए योगाचार्य श्री छबिराम साहू ने सभी साधकों को प्रेरित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news