कांकेर
ओडीएफ प्लस की श्रेणी में लाने जनप्रतिनिधियों व अफसरों की बैठक
15-Jun-2024 9:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चारामा,15 जून। चारामा जनपद पंचायत में स्वच्छता मिशन के तहत 14 जून को जनपद पंचायत चारामा के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत को ओडीएफ प्लस की श्रेणी में लाने के लिए गांव में निर्मित नाडेप, शोकपीट, वर्मी , सामुदायिक शौचालय, सेग्रीगेशन शेड, कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित सरपंचों ने 30 जून तक निर्धारित कंपोनेंट को पूर्ण कर प्रारंभ करने की सहमति दी है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चारामा, स्वच्छ भारत जिला समन्वयक श्री देवांगन, वाटर एड से अजहर कुरैशी, जनपद पंचायत के सभापति सत्कार पटेल, जनपद सदस्य ईश्वर छांटा, सरपंच संघ अध्यक्ष ललित गोटी एवं सर्व सरपंच सचिव उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे