सरगुजा

यातायात जाम से निजात दिलाने ट्रैफिक पुलिस बूथ का होगा इस्तेमाल
15-Jun-2024 9:58 PM
 यातायात जाम से निजात दिलाने ट्रैफिक पुलिस बूथ का होगा इस्तेमाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,15 जून। शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं चौक चौराहों में यातायात कर्मियों की स्थाई तैनाती किये जाने हेतु ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित किया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौक चौराहों में आमनागरिकों को यातायात जाम से निजात दिलाने ट्रैफिक पुलिस बूथ का इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्रयास से कर्तव्य के दौरान तैनात यातायात कर्मियों कों भीषण गर्मी और बारिश मे होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी।

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में आमनागरिकों को यातायात जाम से निजात दिलाने एवं कर्तव्य के दौरान तैनात यातायात कर्मियों कों भीषण गर्मी एवं बारिश से होने वाली परेशानियों कों संज्ञान मे लेकर स्थाई व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रथम चरण में शहर के 10 प्रमुख चौक-चौराहों में ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित किये जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य मे आज से सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों में ट्रैफिक पुलिस बूथ स्थापित करने का कार्य शुरू किया जा चुका हैं, ट्रैफिक पुलिस बूथ शहर के घड़ी चौक, गाँधी चौक, महामाया चौक, थाना चौक, आकाशवाणी चौक, प्रतापपुर नाका चौक, लरंगसाय चौक, भारत माता चौक, बिलासपुर चौक, अम्बेडकर चौक में स्थापित किया जाना है।

ट्रैफिक पुलिस बूथ के स्थापना से यातायात कर्मियों की चौक चौराहों में स्थाई तैनाती की जा सकेगी साथ ही चौक चौराहों में यातायात सम्बन्धी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सकेगा।

आमनागरिक यातायात सम्बन्धी समस्याओं के लिए त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 पर अपनी शिकायते दर्ज करा सकते हैं एवं यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों की जानकारी फोटो विडिओ सहित व्हाट्सऐप के माध्यम से दे सकते हैं, पुलिस टीम द्वारा सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णत: गोपनीय रखी जाती है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news