सरगुजा

ई-वे बिल के नियमों में बदलाव का मुख्य उद्देश्य बोगस बिलिंग को पकडऩा- मिश्रा
15-Jun-2024 10:06 PM
ई-वे बिल के नियमों में बदलाव का मुख्य उद्देश्य बोगस बिलिंग को पकडऩा- मिश्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,15 जून। आज संभागीय संयुक्त उपायुक्त राज्य कर बिलासपुर एवं सरगुजा याचना तांब्रे, सहायक आयुक्त सरगुजा वृत एक की मिना मिश्रा , सरगुजा सहायक आयुक्त वृत दो के मदन राम बड़ा, सहायक आयुक्त बिलासपुर निलमणी टोप्पो ने कैट एवं ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें अम्बिकापुर में ट्रांसपोर्टिंग व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों एवं कर सलाहकारों तथा चार्टर्ड अकाउंटेंटों को आमंत्रित किया गया था।

  मिना मिश्रा ने कहा कि इस नये नियम से किसी ट्रांसपोर्टर को कोई परेशानी नहीं होगी बस आप लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर माल भेजते समय ई- वे बिल जारी करना है, इस नियम का उद्देश्य यह है कि व्यापारी सुगमता से व्यापार करें और टैक्स में होने वाले लिकेज को रोका जा सके।

 उन्होंने कहा कि बोगस बिलिंग को पकडऩा इस प्रावधान का मूल उद्देश्य है और आप लोगों से आग्रह है कि समय पर रिटर्न फाइल करें और जो भी टेक्स देयक आ रहा है उसे समय पर जमा करें, आपके व्यवसाय में कोई भी दिक्कत आती है तो मेरे से संपर्क करें हम सब मिलकर आपको होने वाले दिक्कत को दूर करेंगे। ट्रांसपोर्टरों के सवालों का जवाब देते हुए मिना मिश्रा ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति गोदाम से दुकान में माल परिवहन कर रहा है तो उसे ई-वे बिल जारी करने की आवश्यकता नहीं है उन्हें चालान काट कर माल को गोदाम से दुकान या दुकान से गोदामों में भेज सकते हैं लेकिन उसका दायरा भी निर्धारित है।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संभागीय संयुक्त उपायुक्त राज्य कर याचना तांब्रे ने कहा कि नये नियम सभी के हित में है इस प्रावधान से किसी को कोई परेशानी नहीं होगी,व्यापार की सुगमता के लिए और टेक्स चोरी को रोकने एवं भय के वातावरण को समाप्त करने के लिए इस प्रावधान को लागू किया गया है।

 उन्होंने कहा कि कोई भी नियम में संशोधन या बदलाव जनहित में किया जाता है इस प्रावधान से टैक्स चोरी को रोकना तथा बोगस बिलिंग को बंद करना यही उद्देश्य है इस नियम को लागू करने से व्यापार सुगम होगा तथा ट्रांसपोर्टरों के माल की जांच होने पर उनके अंदर एक भय व्याप्त होता था वह रूकेगा और कोई भी हमारा अधिकारी अब बिना किसी कारण के परेशान नहीं करेगा।

 श्रीमती तांब्रे ने सभी कर सलाहकारों तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं ट्रांसपोर्टरों के सवालों का सार्थक जवाब दिये तथा उनकी चिंताओं को दूर किये। बैठक में व्यवसायियों की ओर से मिले सुझाव को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिए।

कर सलाहकार एवं भाजपा नेता अभीषेक शर्मा ने कहा कि नये नियम से आप सभी भयभीत न हों सरकार की मंसा है कि प्रदेश अपने संसाधनों से आर्थिक रूप से मजबूत हो और राज्य के जीडीपी को तेजी से बढ़ाया जा सके, नये नियम से अफसरशाही को रोका जायेगा और जो अवैध कारोबार करते हैं उसे बंद किया जा सके जिससे कि राज्य में कर संग्रहण को बढ़ा कर राज्य के विकास को गति प्रदान करते हुए देश के विकसित राज्य की श्रेणी में लाया जा सके इस उद्देश्य कुछ नियमों में बदलाव किया गया है और इस बदलाव से किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है ।

मुख्यातिथि रविन्द्र तिवारी ने कहा है कि नये नियम से ट्रांसपोर्टरों एवं व्यापारीयों में भय का वातावरण बन गया था,परन्तु इस कार्यशाला से सभी शंकाओं को दूर किया गया है। उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए नियमों में संशोधन किया जा रहा है, सरकार की मनसा है कि देश में व्यवस्थित व्यापार हो और कर संग्रहण में कोई दिक्कत न हो तथा फर्जी बिल का लेन-देन रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सब का भी दायित्व है कि सरकार द्वारा देश हित में तथा राज्य हित में बनाये जा रहे नये प्रावधानों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। साथ ही रविन्द्र तिवारी ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया की कोई भी नया नियम लागू होता है तो उसे लागू करने में अनेकों चुनौतियां आती हैं इस नियम को लागू कराने में किसी भी ट्रांसपोर्टरों को या व्यवसायीयों को बेवजह परेशान न किया जाए यदि उनके कागजात में कोई त्रुटी है तो उसे समझाइस देकर छोडऩा चाहिए उसके उपर कर अधिरोपित नहीं किया जाना चाहिए, नये नियम के संदर्भ में सबसे पहले सभी को जागरूक किया जाना चाहिए।

नये प्रावधानों को लागू करते समय यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आम उपभोक्ता पर इसका कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े। इस कार्यशाला को कर सलाहकार प्रवीण मित्तल एवं सीए पंकज अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में सीए शरद अग्रवाल, रायपुर सरगुजा ट्रांसपोर्ट, लक्की भारत ट्रांसपोर्ट,अंबे कार्गो केरियर, अम्बिका ट्रांसपोर्ट, नागपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट,बाम्बे गुड्स केरियर, काके सैनी, आयुष अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल के साथ साथ अनेक ट्रांसपोर्ट व्यवसायीयों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में सीए शरद अग्रवाल, रायपुर सरगुजा ट्रांसपोर्ट, लक्की भारत ट्रांसपोर्ट,अंबे कार्गो केरियर, अम्बिका ट्रांसपोर्ट, नागपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट,बाम्बे गुड्स केरियर, काके सैनी, आयुष अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल के साथ साथ अनेक ट्रांसपोर्ट व्यवसायीयों ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news