बलौदा बाजार

पास्ट चैम्पियन एथलीट चयन के लिए इंटरव्यू 25 को
16-Jun-2024 3:51 PM
पास्ट चैम्पियन एथलीट चयन  के लिए इंटरव्यू 25 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 16 जून।
भारत सरकार के खेलो इंडिया योजना अंतर्गत जिला बलौदाबाजार -भाटापारा में जिला फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र, कसडोल संचालित है। उक्त प्रशिक्षण केंद्र में खेलो इंडिया लघु केंद्र की गाइडलाईन अनुसार 1 पास्ट चैम्पियन एथलीट (महिला या पुरुष) की नियुक्ति हेतु वाक- इन -इंटरव्यू का आयोजन 25 जून 2024 को कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी जिला बलौदाबाजार- भाटापारा में किया जायेगा।

पास्ट चैम्पियन एथलीट नियुक्ति के लिए निर्धारित योयता में पहली प्राथमिकता सम्बंधित खेल के मान्यता प्राप्त एनएसएफ या एसोसियेशन के तहत मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। दूसरी प्राथमिकता मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा या खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा हो। तीसरी प्राथमिकता राष्ट्रीय एआईयू पिछली चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा हो तथा चौथी प्राथमिकता मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल विगत चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व या खेलो इंडिया गेम्स में भागीदारी को दी जाएगी। इसके अतिरिक्त एनआईएस को भी मान्य किया जायेगा।

अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 24 जून 2024 को कार्यालयीन दिवस में संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आरटीओ परिसर बलौदाबाजार में जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म जिला कार्यालय एवं वेब साइट blaodabazar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news