रायपुर

शराब के लिए पैसे न देने वाले युवक की गर्दन, कलाई पर ब्लेड से हमला
16-Jun-2024 6:16 PM
शराब के लिए पैसे न देने वाले युवक की गर्दन, कलाई पर ब्लेड से हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जून।
राजधानी में एक युवक की गर्दन और कलाई पर ब्लेड से हमला कर जान लेने की कोशिश की । यह हमला उसी मोहल्ले में रहने वाले एक बदमाश ने किया है। 

काशीराम नगर तेलीबांधा निवासी महेश गिरी  शनिवार की रात साढ़े 8 बजे के करीब वह काशीराम नगर चौकी के पास मेन रोड पर बैठे हुआ था। साथ में दो-तीन अन्य लडक़े भी मौजूद थे। इस दौरान मोहल्ले का रहने वाला सिंधवा आलू आया। उसने महेश गिरी से शराब के लिए पैसे मांगा। महेंद्र ने  मना कर दिया। 

सिंधवा इस बात से नाराज हो गया उसने गाली गलौज  शुरू कर दी। फिर उसने अपने पास रख ब्लेड से महेंद्र के गर्दन और कलाई पर वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हालात में जमीन पर गिर गया। महेश की रिपोर्ट पर  तेलीबांधा पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बेटे-बहु ने मां को, पति ने पत्नी के साथ मारपीट की
 घरेलू विवाद पर बेटे बहु ने मां को और पति ने पत्नी के साथ गाली गलौज मारपीट की । वहीं पुरानी रंजिश, हार्न बजाने के विवाद पर युवक भिड़े। 

आमानाका पुलिस के अनुसार टाटीबंध के ईडब्लूएस 981 मेंअर्चना शर्मा (45) अपने बेटे बहु के साथ रहती है। कल रात बेटे शिवम शर्मा ने पत्नी काजल शर्मा के साथ मिलकर घरेलू विवाद पर मां के साथ मारपीट गाली गलौज की। मां ने दोनो पर रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर माना कैंप के टेमरी निवासी योगिता साहू ने अपने पति हेमंत साहू पर घरेलू बात पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई।

नेहरू नगर के शराब दुकान में  लगी भीड़ में टकरा जाने की बात पर भावेश व साथी ने पंडरी निवासी सत्य निषाद (34) के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाया। मंदिर हसौद के अमेरी में सुरेश धीवर व अन्य ने खौली खरोरा निवासी दुर्गेश साहू (36) के मारपीट की । सुरेश को बाइक सवार दुर्गेश के हार्न बजाने पर आपत्ति थी। गौतम नगर आजाद चौक निवासी टिंकु गजभिए (38) के साथ पुरानी रंजिश पर आकाश कौशल ने गाली गलौज मारपीट कर नुकीली चीज से हमला किया ?। पुलिस ने धारा 294,506,323,34 के तहत ये मामले दर्ज कर लिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news