रायगढ़

टीआरएन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
16-Jun-2024 7:04 PM
टीआरएन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

कहा- फ्लाई ऐश से जीना दूभर, कई गांव हो रहे प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायगढ़, 16 जून।  रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत भेंगारी में लगी टीआरएन की चिमनियों के अलावा उनकी गर्म राख के उडऩे से आसपास के रहवासियों का जीना दूभर हो गया। इसको लेकर कई बार गांव के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया। जिसके कारण अब नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में उद्योग के सामने धरने में बैठ गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं भी शामिल हंै।

टीआरएन उद्योग के फैलते प्रदूषण तथा उद्योग से निकलने वाली फ्लाई ऐश के कारण भेंगारी सहित आसपास के आधा दर्जन गांव के लोग खासे परेशान हंै। सुबह व शाम तेज हवाओं के साथ उड़ती फ्लाई एश से फैल रही बीमारी के अलावा पीने के पानी तक को तरस रहे हैं।

ग्रामवासियों ने आरोप लगाते बताया कि तीन दिनों से वे टीआरनएन उद्योग के सामने धरने में बैठे हुए हंै, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण इस उद्योग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

पीडि़त ग्रामीण बताते हैं कि हवा में उड़ती फ्लाई एश से सांस लेना भी दुभर हो गया है उनके पीने का पानी भी प्रदूषण होने के साथ-साथ गांव के तालाब पर भी इसका खासा असर पड़ा है। गर्म राख के कारण बीमारी से कई लोग पीडि़त भी हैं जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिये अस्पताल भी भेजा गया है।

 फैलते प्रदूषण को रोकने के लिये कोई पहल नहीं होने से अब गांव के लोग आरपार की लड़ाई लडऩे को तैयार है और उनका आंदोलन जब तक चलेगा, जब तक उनकी मांगे प्रशासनिक अधिकारी पहल नहीं करेंगे।


अन्य पोस्ट