रायपुर

तेलीबाँधा तालाब में ऑक्सीजन ट्रीटमेंट
16-Jun-2024 8:54 PM
तेलीबाँधा तालाब में ऑक्सीजन ट्रीटमेंट

रायपुर, 16 जून। निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम 10 दिनों से  तेलीबाँधा तालाब के पानी का ट्रीटमेंट कर रही है। तालाब में पर्यावरण प्रदूषण एवं पानी में ऑक्सीजन की मात्रा में कमी की जनशिकायत को संज्ञान में लेकर  आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने  निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रही और जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव नै ट्रीटमेंट कार्य का निरीक्षण किया।


अन्य पोस्ट