सरगुजा

सामाजिक समरसता बनाये रखने शांति समिति की बैठक
16-Jun-2024 9:37 PM
सामाजिक समरसता बनाये रखने शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 जून। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत आमजनों का विश्वास हासिल करने एवं नागरिकों में आपसी सामाजिक समरसता बनाये रखने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय सहित समस्त थाना/चौकी अंतर्गत क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है।

राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा प्रत्येक ग्राम स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर सौहार्दपूर्ण स्थिति बनाये रखने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। आमनागरिकों का विश्वास हासिल करने पुलिस टीम द्वारा आमजनता के बीच जाकर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। शांति समिति की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था में आमनागरिकों की भूमिका एवं भागीदारी पर चर्चा कर विभिन्न उपायों पर सार्थक बातचीत की गई।

  सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती है कि सामाजिक समरसता बनाये रखने हेतु आपसी समन्वय बनाये रखे, धार्मिक भावनाओं कों आहत करने वाली किसी को गलत सूचना को प्रसारित होने से रोके ऐसे व्यक्तियों की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना में प्रदान करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news