सरगुजा

सांसद के स्वागत में विवाद, वीडियो फैला
16-Jun-2024 9:42 PM
सांसद के स्वागत में विवाद, वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 16 जून। नवनिर्वाचित सरगुजा सांसद बनने के बाद चिंतामणी महाराज का जगह-जगह आतिशी स्वागत हुआ। इस दौरान जनपद पंचायत कुसमी के प्रभारी सीईओ व भाजपा के पदाधिकारी के बीच विवाद देखने को मिला।

जानकारी के अनुसार सरगुजा सांसद बनने के बाद चिंतामणि महाराज का शनिवार को कुसमी में सबसे पहले जनपद पंचायत कुसमी के प्रभारी सीईओ, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक पाण्डेय ने जनपद कार्यालय के प्रवेश द्वार पर स्वागत किया। उनके साथ दर्जनों सचिव व जनपद पंचायत के कर्मचारियों उपस्थित रहे, जहां पर ढोल-नगाड़े की टीम को रोकने से अव्यवस्थता की स्थिति निर्मित हो गई।

इसके बाद ढोल-नगाड़े की टीम को एक भाजपा पदाधिकारी ने जनपद पंचायत कार्यालय से लगे वन विभाग के विश्रामगृह के पास जाने कहा। जहां पर भाजपा संगठन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाना तय था तथा शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों का भी नवनिर्वाचित सांसद से भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम विश्राम गृह में तय किया गया था।

प्रभारी सीईओ ने ग्राम करकली की ओर से आ रही ढोल-नगाड़े की टीम को रोक कर जनपद पंचायत कुसमी के प्रवेश द्वार में अलग तैयारी की थी। प्रभारी सीईओ अपनी अगुवानी को बेहतर दिखाने रोक लिया, जिससे पूर्व से निर्धारित वन विभाग विश्राम गृह के पास निर्धारित कार्यक्रम में बाधा की स्थिति निर्मित हुई। मामले में भाजपा पदाधिकारी ने ‘छत्तीसगढ़’ को उक्त घटना सही बताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news