सरगुजा

सूने मकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार
16-Jun-2024 9:47 PM
सूने मकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 जून। बतौली पुलिस टीम ने सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को चंद घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से ताला तोडऩे में प्रयुक्त औजार एवं चोरी किया गया पुराना आई फ़ोन मोबाइल कीमती लगभग 40 हजार रुपए जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिकआशीष कुमार गुप्ता बतौली ने 15 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मकान बतौली मुख्य मार्ग में पोस्ट आफिस के बगल मे हैं वह 11 जून 24 को पारिवारिक कार्य से भटगांव जिला सूरजपुर गया था।

14 जून वह वापस आकर देखा तो उसके घर के मुख्य द्वार समेत सभी दरवाजों का ताला टूटा हुआ था और घर के आलमारी मे रखे कुल  53000/- रुपये  सहित एक पुराना आई फ़ोन मोबाईल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर प्रकरण के संदेही की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही अजय पैकरा की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम अजय पैकरा (19 वर्ष) झरगवां खालपारा थाना बतौली का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ में बताया कि 13 जून की रात में बतौली आकर आशीष कुमार गुप्ता के घर के पीछे तरफ की दीवार को फांद कर लोहे के मजबूत चाकू से खिडक़ी के स्क्रू को खोलकर खिडक़ी से अंदर घर में घुसकर आलमारी में रखे पुराना मोबाईल और 500/- रुपये की चोरी करना स्वीकार किया, जिसे खर्च होना बताया है।

आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का मजबूत चाकू, चोरी किया गया मोबाइल कीमती लगभग 40,000/- रूपये जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news