रायगढ़

हेलमेट के उपयोग को सभी मिलकर सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में दें बढ़ावा- ओपी
17-Jun-2024 3:22 PM
हेलमेट के उपयोग को सभी मिलकर सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में दें बढ़ावा- ओपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 जून। यातायात जागरूकता को लेकर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस बिना हेलमेट वाहन चालकों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर हेलमेट का वितरण किया जा रहा है।  छातामुड़ा चैक में आयोजित हेलमेट वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल व पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री ओ पी ने कहा कि सडक़ में दोपहिया चलाते हुए हेलमेट का उपयोग किए जाने का महत्व हम सभी को पता है। सडक़ दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना लोगों के जान जाने का बड़ा कारण है। लेकिन अधिकांश लोग इसको नजरंदाज कर देते हैं। जब तक स्वयं पर विपदा नहीं आती तब तक मामले की गंभीरता नहीं समझने की प्रवृत्ति छोडऩी चाहिए। परिवार में किसी की भी असमय मृत्यु से पूरा परिवार बुरी तरह से प्रभावित होता है।

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा और अपने  परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे, गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहने। ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस का 5 हजार हेलमेट वितरण का यह अभियान समाज में सडक़ सुरक्षा का महत्वपूर्ण संदेश दे रहा है। हमे हेलमेट के उपयोग को सामाजिक जिम्मेदारी समझ  कर सभी के द्वारा इसके उपयोग को बढ़ावा देने की जरूरत है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि सडक़ दुर्घटना में हो रही अधिकांश मौतें दुपहिया वाहन के चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुई है। जिला पुलिस सडक़ दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने तथा लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने नियमानुसार चालानी कार्यवाही कर हेलमेट का वितरण किया जा रहा है, जिला पुलिस का लक्ष्य 5 हजार से अधिक व्यक्तियों को हेलमेट वितरण करना है। इस कार्य में जिले के उद्योगों एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा बिना हेलमेट के चल रहे दो पहिया चालकों के साथ मीडिया प्रतिनिधियों को हेलमेट वितरण किया गया। इस दौरान सभी से सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट पहनने की अपील की गई।

 कार्यक्रम में गुरूपाल भल्ला, विवेक रंजन सिन्हा, उमेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी,  कौशलेश मिश्रा, सुरेश गोयल, दिबेश सोलंकी, प्रवीण द्विवेदी, स्थानीय पार्षद सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डीएसपी अभिनव उपाध्याय द्वारा किया गया, कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रमेश चंद्रा, यातायात पुलिसकर्मियों एवं हेमलेट प्रदाय फर्म का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news