धमतरी

सांसद बनने के बाद रूप कुमारी चौधरी का धमतरी प्रथम आगमन
17-Jun-2024 4:07 PM
सांसद बनने के बाद रूप कुमारी चौधरी का धमतरी प्रथम आगमन

 मतदाताओं -कार्यकर्ताओं का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 17 जून। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के उपरांत नव निर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी का धमतरी विधानसभा के मतदाताओं एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं का आभार करने के लिए भोथली मंडल के ग्राम सिवनी, गंगरेल मंडल के ग्राम रुद्री, आमदी मंडल के ग्राम रांवा में सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, इसके उपरांत मां विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना कर रामबाग से घड़ी चौक तक पदयात्रा करते हुए आभार रैली निकाल कर आभार प्रकट किए। एवं बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र प्रभारी सह प्रभारी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री सहित वरिष्ठ जनों को गमछा पहनकर स्वागत अभिनंदन कर आभार व्यक्त किए।

नवनिर्वाचित सांसद रुप कुमारी चौधरी ने कहा कि राष्ट्रहित समर्पित भावना से मतदान करने के लिए मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार करती हूं यह जीत ऐतिहासिक रहा क्योंकि धमतरी विधानसभा में सर्वाधिक लीड महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में दिलाई है, यह जीत कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने बताया कि सेवा और सुशासन से पुन: केंद्र में मोदी सरकार देश के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में नारी शक्ति को स्थान देते हुए प्रचंड बहुमत से लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुई है जो की गौरवशाली क्षण है।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनाने में मातृशक्ति एवं युवा वर्ग ने  महती भूमिका निभाई है, और अब जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर पंचायत, पंच सरपंच का चुनाव होने वाला है और यही हमारी प्राथमिकता है कि हम सभी चुनाव में पूरी श्रेष्ठता के साथ जीत हासिल करते हुए जीत का परचम लहराए और तीबल इंजन की सरकार बनाएं।

इस आभार रैली कार्यक्रम में मुख्य रूप से चुनाव संचालक प्रकाश गोलछा, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, महामंत्री अविनाश दुबे, रूपचंद साहू, नेहरू निषाद दयाराम साहू, कुंजीलाल देवांगन, नरेंद्र रोहरा, गीतेश्वरी साहू अवनेंद्र साहू, खिलेश्वरी किरण, हेमंत माला,तेजराम साहू आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदू, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश सोनकर,,शशी पंवार, चंद्रकला पटेल, महेंद्र पंडित,  महावीर चोपड़ा, पार्वती वाधवानी, हेमलता शर्मा, सरिता जैन, अहमद अली, बिथिका विश्वास, कविंद्र जैन, महामंत्री जय हिंदूजा, विजय मोटवानी, रितिका यादव, निलेश लुनिया अखिलेश सोनकर,  अमर राव, कोमल यादव, मिश्री पटेल, प्रीतम साहू, नरेश यादव चंद्रहास जैन, केशव साहू, दौलत वाधवानी, देवेश अग्रवाल, क्षेत्र के सभी जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य नगर निगम के सभी पार्षद गण मुख्यरुप उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news