बलौदा बाजार

बारिश, गर्मी से राहत
17-Jun-2024 7:25 PM
बारिश, गर्मी से राहत

बलौदाबाजार, 17 जून। शनिवार हुई बूंदाबांदी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। शनिवार को दोपहर के बाद जिले में मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज धूप के बाद अचानक आसमान में बादल छा गए और जिले के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हुई। 17 जून से जिले में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश सहित जिले में प्री मानसून का आगमन हो चुका है। प्री मानसून की दस्तक के साथ ही अब कई क्षेत्रों में लगातार बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

बिजली तार पर गिरी पेड़ की डाल, सप्लाई प्रभावित 
बारिश होने की वजह से शहर में एक-दो घंटे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली सप्लाई ठप रही, वहीं ग्रामीण इलाकों में शाम तक बिजली गुल  रही। वहीं बारिश के कारण कुछ जगह पर बिजली उपकरणों में खराबी आई है। 

वहीं बिजली विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ जगहों पर तेज हवाओं की वजह से पेड़ की दाल बिजली की तारों पर गिर गई थी।

मानसून से खेती में आएगी तेजी 
जिले में प्री मानसून के बाद मानसून भी जल्द सक्रिय हो जाएगा। जिले में लगातार बारिश होने के बाद खरीफ की फसल के दाम काम में रफ्तार आएगी। इन दोनों किसान खेतों की साफ सफाई के साथ ही सुखी जुताई भी करवा रहे हैं साथ ही खाद बीज कभी भंडारण कर रहे हैं। 

गरज चमक के साथ अंधड़ की भी संभावना 
जिले में सोमवार को बादल छाए रहेंगे तथा  गरज चमक के साथ अंधड़ चलने व वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर एमपी थॉमस के अनुसार एक साइकॉलोनिक सरकुलेशन दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उनके आसपास के क्षेत्र में दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव से सोमवार को जिले के एक से दो स्थान पर हल्की वर्षा होने की संभावना है साथ ही गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news