रायगढ़

फरार होने की फिराक में छिप रहा रेप आरोपी बंदी
17-Jun-2024 9:00 PM
फरार होने की फिराक में छिप रहा रेप आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जून। 
बीते 14 जून को स्थानीय युवती द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि कोतरारोड के महेश दास मानिकपुरी से एक साथ काम करने के दौरान जान परिचय हुआ था, दोनों मोबाइल में बातचीत करते थे।

युवती ने बताया कि महेश उसे शादी का प्रस्ताव रखा था। दोनों एक नया बिजनेस शुरू किए थे। फरवरी 2023 को महेश शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाया था। महेश अब घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं है कहकर शादी से मुकर गया है। युवती  ने बताया कि फरवरी 2023 से अप्रैल 2024 तक महेश ने रेप किया है।    

थाना कोतवाली में आरोपी महेश दास मानिकपुरी (23) के विरुद्ध धारा 376(2),(ढ़) आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के निवास स्थान पर दबिश दिया गया।

आरोपी अपराध कायम होने की जानकारी पर फरार होने की फिराक में रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रेन का इंतजार कर रहा था जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट