रायगढ़

गेरवानी-सराईपाली सडक़ के लिए अब आंदोलन की तैयारी
17-Jun-2024 9:04 PM
गेरवानी-सराईपाली सडक़ के लिए अब आंदोलन की तैयारी

 जर्जर सडक़ के कारण परेशान हैं क्षेत्रवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 जून।  गेरवानी सराईपाली सडक़ में जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। सडक़ में हमेशा दुर्घटना का भय बना हुआ है। पिछली वर्ष ग्रामवासियों जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं, पालकों द्वारा धरना आंदोलन किया गया जिस पर प्रशासन उद्योग एवं क्षेत्रवासियों को सक्षम अधिकारियों द्वारा अविलंब सुधार करने आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त कराया गया था।

प्रधानमंत्री सडक़ में दर्जनों उद्योग की सैकड़ो भारी वाहन क्षमता 35 से 40 टन की आवाजही होती है। गेरवानी सराईपाली सडक़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गेरवानी संचालित है। जिस पर कई गाँव के छात्र-छात्राएँ आना जाना करते हैं। गर्मी में गड्ढे धूल एवं बरसात में कीचड़ से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सरपंच चमेली सिदार ने बताया कि गेरवानी से पेट्रोल पंप तक प्रधानमंत्री सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कई बार धरना आंदोलन किया जा चुका तत्काल सुधार करने आश्वासन दिया जाता है, लेकिन सुधार नहीं हो पाया है। जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों  द्वारा कलेक्टर रायगढ़ को 11 जून को सडक़ सुधार हेतु आवेदन दिया गया है और 5 दिवस के अंदर सुधार नहीं होने पर  धरना प्रदर्शन चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news