बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 जून। सूने मकानों को अपना निशाना बनाने वाले और वहां रखे लाखों के ज्वेलरी पर हाथ साफ करने वाले 2 आरोपी पुलिस के हाथ लगे। पुलिस ने इन आरोपियों में से एक को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 28 फरवरी को ग्राम कस्तुरी एवं 31 मार्च को ग्राम माड़पाल के सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की थी। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने 9 मई को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 143 ग्राम सोना कीमत करीबन 10 लाख रूपये भी जब्त करते हुए उन्हें जेल भेजा गया था।
इसी मामले में 2 आरोपी फरार थे। फरार आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम तैयार कर सायबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन जिला चन्द्रपुर महाराष्ट्र में होना पाया गया।
टीम के द्वारा आरोपी राहुल को चन्द्रपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बतायाकि एक अन्य आरोपी मनीकंता भी इस चोरी में शामिल था।
आरोपियों के कब्जे से 70 ग्राम सोना करीब 5 लाख रूपये, चांदी करीबन 190.98 ग्राम कीमत 16 हजार 615 रूपए, एक मोटर सायकल कीमती 80 हजार रूपये एवं नगदी 50 हजार रूपये को बरामद किया गया।