गरियाबंद

ओवर रेट पर बेच रहे थे शराब, तीन कर्मी बर्खास्त
18-Jun-2024 3:26 PM
ओवर रेट पर बेच रहे थे शराब, तीन कर्मी बर्खास्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 जून। नवापारा शहर में स्थित देशी और अंग्रेजी शराब दुकान में ओवर रेट मामले में तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल, रविवार को शराब दुकान में ओवर रेट की शिकायत मिलने के बाद भाजपा नेताओं ने हंगामा करते हुए दोनों शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समैन को ओवर रेट शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा था और फटकार लगाई थी। भाजपा नेताओं ने जिला आबकारी अधिकारी से भी इसकी शिकायत की थी।

तीन कर्मचारी बर्खास्त

शिकायत के बाद जिला आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी ने तत्काल एक्शन लेते हुए रायपुर एडीओ पैकरा, सब इंस्पेक्टर नीलम स्वर्णकार सहित अन्य स्टॉफ को जांच हेतु नवापारा भेज था। टीम ने मामले की जांच करते हुए देशी शराब दुकान के सुपरवाइसर सूरज सोनवानी, सेल्समैन गोवर्धन सुरेंद्र और अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाइसर वेंकटेश तिवारी को ओवर रेट में शराब बेचते दोषी पाया गया। जिसके बाद तीनों के विरुद्ध धारा 39(ग) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर बर्खास्त कर दिया है।

भाजपा नेताओं ने अधिकारियों पर उठाए सवाल

जांच को लेकर भाजपा नेता किशोर देवांगन, प्रसन्न शर्मा आदि ने अधिकारियों पर सवाल उठाए हैं। नेताओं ने बताया कि ओवर रेट की शिकायत करने के बाद डीओ विकास गोस्वामी ने रविवार को कहा था कि इसमें जो भी इन्वाल्मेंट पाए जाएंगे नीचे से ऊपर तक सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मगर यहां के जिम्मेदार निरीक्षक के ऊपर जरा सी आंच भी नहीं आई।

नेताओं ने बताया कि ये ओवररेट की शिकायत केवल रविवार की नही है बल्कि जब से इस निरीक्षक ने यहां कार्यभार ग्रहण किया है तब से ओवररेट बदस्तुर चल रहा है। नेता और प्रशासनिक अधिकारी चुनाव में व्यस्त हो गए। इसका पूरा-पूरा फायदा निरीक्षक के निर्देश पर ओवररेट का काम जारी रहा। उन्होंने अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news