गरियाबंद

पसौद पहुंची डॉग स्कवाड की टीम, विरोध के बाद भारी पुलिस बल तैनात, पुलिस को मिले अवशेष
18-Jun-2024 3:44 PM
पसौद पहुंची डॉग स्कवाड की टीम, विरोध के बाद भारी पुलिस बल तैनात, पुलिस को मिले अवशेष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 18 जून। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम पसौद में मृतका रोशनी साहू का मामले में ग्रामीण आक्रोशित होने के बाद सोमवार को रायपुर से डॉग स्कवाड की टीम पहुंचकर का जांच की। हालांकि जांच में कोई तथ्य सामने नहीं आया है।

ज्ञात हो कि ग्राम पसौद्र में रोशनी साहू (26) का निधन 2 माह पूर्व 13 अप्रैल को स्वास्थ्य खराब होने के चलते हुई थी। परिजनों ने मृतिका के शव का ग्राम के किनारे लगे नदी में दफन कर दिया था।

कुछ दिनों पहले ग्रामीणों को जब पता चला कि कब्र में छेड़छाड़ की गई है। इसकी जानकारी फिंगेश्वर थाने में दी गई। मामले में पुलिस गांव के तीन आरोपियों कोमल साहू उर्फ लाला साहू, कंगलू ध्रुव और गैंदराम कमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को मृतका रोशनी साहू के कब्र की खुदाई करने के बाद शव के दोनों हाथ व खोपड़ी गायब थे। रात होने के कारण पुलिस ने कार्रवाई रोक दी थी।

दूसरे दिन रविवार सुबह फिंगेश्वर पुलिस की टीम पुन: पसौद पहुंची। पुलिस द्वारा शव के गायब अंग को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को सिर्फ अंगुली मिली बाकी दोनों हाथ व खोपड़ी गायब थे। पुलिस खाली हाथ थाने लौट गई। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शव से गायब दोनों हाथ व खोपड़ी को ढूंढने व डॉग स्कवाड से जांच कराने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण फिंगेश्वर थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और जांच कराने की बात कही।

सोमवार को रायपुर से डॉग स्कवाड की मदद ली गई। कब्र खोदकर खोजी कुत्ता को शव की गंध सूंघाई गई। डॉग स्कवाड की टीम ने सभी जगहों पर खोजबीन की। तीनों आरोपियों के घर भी पहुंचा। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कुछ अवशेष प्राप्त हुए हैं, जिसे फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौका स्थल में उपस्थित रहकर पूरी कार्रवाई देखते रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news