रायगढ़

कोलता समाज का शपथ ग्रहण समारोह, बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु जुटे
18-Jun-2024 7:23 PM
कोलता समाज का शपथ ग्रहण समारोह,  बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु जुटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जून। 
छत्तीसगढ़ कोलता के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मां रामचंडी मंदिर परिसर गढफ़ुलझर में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ उड़ीसा कोलता समाज संयोजक गोपाल प्रधान थे।

समारोह की अध्यक्षता कुल कार्यकारिणी संरक्षक हरिचरण प्रधान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक व्यास देव भोई रामचंद्र सा, रत्थूलाल गुप्ता, गिरधारी साहू एवं गजपति बारिक आदि मंचासीन थे। व्यासदेव भोई ने गठन के संबंध में बताया कि रायपुर, रायगढ़ एवं सरगुजा संभाग क्षेत्र में बसे कोलता समाज को एकजुट कर छत्तीसगढ़ कोलता समाज का गठन किया गया।

छत्तीसगढ़ कोलता समाज के  अध्यक्ष- भुवनेश्वर सदावर्ती सरगुजा, उपाध्यक्ष- नंदकिशोर भोई रायपुर, जगदीश प्रधान रायगढ़, युधिष्ठिर भोय सरगुजा,  महामंत्री- विजयशंकर विशाल रायपुर, कोषाध्यक्ष- गोविन्द देहरी रायगढ़, सचिव- युगलकिशोर प्रधान रायपुर, हरिशंकर भोय सरगुजा, तुलसीराम देहरी रायगढ़, विधि सलाहकार सुरेश पात्र सरगुजा, सुभाष गुप्ता रायगढ़, प्रफुल्ल प्रधान रायपुर, कर्मचारी सदस्य- मदन देहरी सरगुजा, लक्ष्मीनारायण प्रधान रायगढ़, सुधीर प्रधान रायपुर, महिला प्रतिनिधि सुनिता बारिक,कलावती भोय सरगुजा, मंदाकिनी साहू रायपुर, मीनागुप्ता रायगढ़, युवा प्रतिनिधि क्रांति गुप्ता रायगढ़,भाग्येश साहू रायपुर, क्षमानिधि बेहरा सरगुजा,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष- दीपक प्रधान, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष-संगीता गुप्ता, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सेवक चरण प्रधान, व्यापारी प्रकोष्ठ हरेकृष्ण प्रधान  को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपाल प्रधान ने कहा कि मां रामचंडी को सामान कर जो शपथ लिये हैं। उसी पर अमल कर लिये तो हमारा समाज नई ऊँचाई को प्राप्त कर लेगा। समाज के विकास के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। छत्तीसगढ़ कोलता समाज दिनों दिन उत्तरोत्तर वृद्धि हो इसके लिए शुभकामनायें दी। बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज संभाग रायपुर के संरक्षक हरिचरण प्रधान ने ग्राम सभा से लेकर छत्तीसगढ़ कोलता समाज गठन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए समाज को सामाजिक, आर्थिक राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाने के संगठित होने के लिए जोर दिया। 

खास कर संस्कार और संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को आगे आने के लिए आह्वान किया। 

यह भी जानकारी दिया कि आगामी 25 जनवरी को ओडिशा और छत्तीसगढ़ की संयुक्त महासभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें दोनों राज्य की मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। रायगढ़ संभाग अध्यक्ष रत्थूलाल गुप्ता नवगठित संगठन को बधाई देते हुए बताया की विजन और एक रूपरेखा बनाकर नये अध्यक्ष के मार्गदर्शन में काम करने की आवश्यकता है। 

इस समारोह को सरगुजा संभाग अध्यक्ष रामचंद्र सा, रायपुर संभाग अध्यक्ष गिरधारी साहू, बलांगीर महासभा समिति अध्यक्ष बेलारचंद भोई ने भी संबोधित किया। नवनियुक्त अध्यक्ष  भुवनेश्वर सदावर्ती  ने सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी सामाजिक बंधुओं के सहयोग और समर्थन की आवश्यकता है। समाज ने जिस विश्वास और अपेक्षा के साथ उन्हें अध्यक्ष पद सौंपा है उस पर वह हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे। 

समारोह में मथामणि बढ़ाई महामंत्री रायपुर संभाग, चित्रसेन प्रधान, मुरली प्रधान, प्रवीण भोई, ललित कुमार साहू, किशोर भोई, संतोष साहू, सुवर्धन प्रधान, नंदलाल भोई, कुमोदिनी भोई, त्रिवेणी बढ़ाई, निरुपमा विशाल, विनय प्रधान सहित बड़ी संख्या में रायपुर,रायगढ़ एवं सरगुजा संभाग के शाखा सभा, आंचलिक सभा एवं संभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का संचालन भाग्येश साहू ने तथा आभार व्यक्त अध्यक्ष गिरधारी साहू ने की। उक्त जानकारी रायपुर संभागीय मीडिया प्रभारी कमलेश साहू ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news