कोण्डागांव

योजना एवं सांख्यिकी सचिव ने किया करनपुर और जुगानी कलार ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अवलोकन, उत्पादक गतिविधियों पर चर्चा
18-Jun-2024 9:58 PM
योजना एवं सांख्यिकी सचिव ने किया करनपुर और जुगानी कलार ग्रामीण औद्योगिक पार्क का  अवलोकन,  उत्पादक गतिविधियों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 18 जून। राज्य शासन के योजना एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव अंकित आनन्द ने सोमवार को जिले के कोंडागांव विकासखंड के करनपुर और फराशाओं विकासखंड के जुगानी कलार स्थित ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अवलोकन कर उत्पादक गतिविधियों में सलंग्न महिला स्व-सहायता समूहों तथा उद्यमियों से रूबरू होकर उनकी आर्थिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की। वहीं पंचायत पदाधिकारियों से भेंटकर इन ग्रामीण औद्योगिक पार्क के अधोसंरचना एवं संचालन के सम्बंध में जानकारी ली।

सचिव श्री अंकित आनन्द ने जिले के कोंडागांव विकासखण्ड अंतर्गत करनपुर ग्रामीण औद्योगिक पार्क में धातु शिल्प, वेल्डिंग, दोना-पत्तल, और मसाला उत्पादन इकाई का अवलोकन किया तथा कच्चा माल की आपूर्ति, उत्पादन पश्चात विक्रय के सम्बंध में जानकारी ली।

इस दौरान धातु शिल्प उत्पादन से जुड़े महिला समूह के सदस्यों ने बताया कि वे वर्तमान में कोण्डागांव से पीतल लाकर शिल्प तैयार करते हैं।  यहां बेल मेटल से तैयार लगभग 23 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामग्री का विक्रय किया गया है, जिससे लगभग 11 लाख रुपए की आमदनी हुई है।

जुगानी कलार में बांस शिल्प तैयार करने वाली महिलाओं ने बताया कि बांस की आपूर्ति स्थानीय किसानों से होती है। दोना-पत्तल की आपूर्ति स्थानीय व्यापारियों को करती हैं। वहीं मसाले की आपूर्ति सी-मार्ट के साथ ही स्थानीय व्यापारियों को की जाती है। जुगानी कलार में अब तक 2.17 लाख रुपए के दोना पत्तल, 1.74 लाख रुपए के मसाला और 2.33 लाख रुपए के बांस शिल्प का विक्रय किया गया है।

इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री विनय सिंह, फरसगांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जीएल चुरेंद्र और सीईओ जिला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news