गरियाबंद
विधायक रोहित ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना के तहत् किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपए की तीन किस्तों में सालाना 6000 हजार रुपए मिलते हैं। मंगलवार 18 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यक्रम में शामिल होकर देश के 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 17वीं किस्त 20 हजार करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी किया गया, जिसमें गरियाबंद जिले के 96 हजार 796 किसानों के खातों में 19 करोड़ 86 लाख रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी किया गया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सीधे लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए उनका हाल चाल पूछा। उन्होंने कहा कि अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।
इस कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से अपने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों पर सीधा प्रसारण किया गया। गरियाबंद में जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विभाग के किसान सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए किसान इस वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लेकर इसके साक्षी बने। इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि आज हम सब के लिए बड़े ही सौभाग्य का क्षण है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किसान सम्मान निधि के 17वीं का किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से की गई है। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में यह बड़ा अवसर है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा तीसरी बार सरकार बनते हि उन्होंने सबसे पहले किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए हस्ताक्षर किया। जिस कारण आज सभी किसानों को इसका लाभ हो रहा है। कार्यक्रम में उन्होंने 10 किसानों को पीएम किसान प्रमाण पत्र का वितरण, 10 किसानों को रागी मिनी किट वितरण एवं 4 किसानों को धान बीज का वितरण किया।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष लालीमा ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, धनमती यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, राजेश साहू, उप संचालक कृषि चंदन राय, सहायक संचालक नरसिंह ध्रुव सहित स्थानीय जनप्रतिधिगण, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और जिले के किसान उपस्थित थे।